Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedडीएम की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 पर बैठक में आलेख्य प्रकाशित

डीएम की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 पर बैठक में आलेख्य प्रकाशित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया गया तथा राजनैतिक दलों को मतदाता सूची की प्रतियां वितरित की गईं।
बताया गया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर 04 नवम्बर से 26 दिसम्बर 2025 तक घर-घर गणना की गई थी। पात्र मतदाता फार्म-6 के माध्यम से नाम जोड़ने, फार्म-8 से संशोधन तथा फार्म-7 द्वारा नाम विलोपन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश, समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रामदरश, अपना दल (यस) के जिला अध्यक्ष सचिन सिंह सैंथवार, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आदित्य प्रताप यादव, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुनील पांडेय, आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह, बहुजन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष झिनकान प्रसाद, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) के सचिव ईश्वर चंद्र पाठक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments