नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को मंगलवार सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, उनकी तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी, जिसके चलते डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी को सीने (चेस्ट) से संबंधित परेशानी के चलते विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से फिलहाल उनकी स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।
कांग्रेस पार्टी की ओर से भी अभी तक सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में चिंता का माहौल है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।
ये भी पढ़ें – Venezuela Gunfire: राष्ट्रपति भवन के पास ड्रोन दिखते ही फायरिंग, कराकस में दहशत; अमेरिका ने क्या कहा?
