Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेश"जीवन को हां, नशे को न”: जनपद न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

“जीवन को हां, नशे को न”: जनपद न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

नशा मुक्त समाज के संकल्प के साथ राष्ट्रीय युवा सप्ताह का शुभारंभ

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आगामी 12 जनवरी को मनाई जाने वाली स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सोमवार को जनपद न्यायालय सभागार में राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा ने न्यायिक अधिकारियों, पराविधिक स्वयंसेवकों एवं पैनल लायर्स को नशा एवं ड्रग्स जैसे दुर्व्यसनों से दूर रहने के लिए “जीवन को हां और ड्रग्स को ना” की शपथ दिलाई।
अपने संबोधन में जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा ने कहा कि 5 जनवरी से 12 जनवरी तक स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर सप्ताहभर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अलग-अलग स्वरूपों में किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने और समाज को सकारात्मक दिशा देने का आह्वान किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए लोगों से उत्साहपूर्वक सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को साझा करते हुए कहा कि उन्होंने योग एवं वेदांत के माध्यम से भारतीय दर्शन को वैश्विक पहचान दिलाई।
कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय नासिर अहमद, अपर जिला जज गजेंद्र, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चेतना त्यागी, सिविल जज संजय राज पांडेय, न्यायिक अधिकारी सुनील कुमार सिंह, मिमोह यादव, भारती तायल, अशोक कुमार कसौधन, निधि मिश्रा, नरेंद्र कुमार यादव, अभिनव त्रिपाठी, संजीव कुमार पांडेय, मो. दानिश, प्रज्ञा श्रीवास्तव, प्राधिकरण लिपिक आर. भवन चौधरी, पैनल लायर्स सुरेश चंद्र पांडेय, इमरान खान, रंजू यादव, पीएलवी त्रिलोकी सिंह, अफराक अहमद, मंजू रानी, जयशंकर यादव, मुलायम सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments