बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सुखपुरा कस्बा स्थित प्रसिद्ध बुढ़वा शिव मंदिर समेत दो शिवालयों में हुई सनसनीखेज चोरी से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल व्याप्त है। रविवार देर रात चोरों ने बुढ़वा शिव मंदिर को निशाना बनाते हुए वहां स्थापित शिवलिंग को ही जमीन खोदकर निकाल लिया, जिस पर करीब तीन किलो चांदी का पत्तर लगा हुआ था। इसके साथ ही अरघा और नाग देवता पर चढ़ी चांदी भी चोर उड़ा ले गए।
इतना ही नहीं, मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने के आभूषण—नथिया, चूड़ी, कुंडल सहित अन्य श्रृंगार सामग्री—भी चोरी कर ली गई। चोरों ने वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि किसी को भनक तक नहीं लगी।
तड़के सामने आई चोरी की घटना
घटना का खुलासा सोमवार तड़के उस समय हुआ, जब मंदिर के पुजारी प्रभु नाथ उपाध्याय रोज की तरह सुबह करीब 3:30 बजे मंदिर की साफ-सफाई के लिए पहुंचे। उन्होंने देखा कि शिवलिंग गायब है और मंदिर परिसर में तोड़फोड़ के स्पष्ट निशान मौजूद हैं। इसके बाद तत्काल सुखपुरा थाना प्रभारी सुशील कुमार दुबे को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए जांच शुरू कर दी गई।
ये भी पढ़ें – देवरिया में हैरान करने वाला मामला: तीन साल की बच्ची को छोड़ मुंहबोले भांजे संग फरार हुई महिला, 10 लाख के जेवर भी ले गई
दूसरे शिव मंदिर में भी चोरी
इसी रात पूर्व प्रधान शिवदान सिंह के घर के पास स्थित एक अन्य शिव मंदिर में भी चोरों ने ताला तोड़कर दानपेटिका चोरी कर ली। सुबह खेतों की ओर गई महिलाओं ने टूटी हुई दानपेटिका देखी, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए।
वरिष्ठ अधिकारियों ने किया निरीक्षण
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर और क्षेत्राधिकारी उस्मान ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया है। पुलिस कुछ संदिग्ध घुमक्कड़ जातियों के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लगातार मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं से श्रद्धालुओं में भारी रोष है। स्थानीय लोगों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और मंदिरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर चोरी गए सामान की बरामदगी की जाएगी।
ये भी पढ़ें – बलिया में नवजात और धात्री महिलाओं के पोषण पर संकट, पीएचसी-सीएचसी पर नहीं मिल रहा दूध और ब्रेड
