देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने तीन साल की मासूम बच्ची को छोड़कर मुंहबोले भांजे (प्रेमी) के साथ घर से फरार हो गई। हैरानी की बात यह है कि महिला का पति विदेश में रहकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। परिजनों और पति की तमाम मिन्नतों के बावजूद दोनों पर इश्क का जुनून इस कदर सवार था कि उन्होंने परिवार और समाज की परवाह नहीं की।
मामला बनकटा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जानकारी के मुताबिक, घटना 24 दिसंबर की रात हुई। महिला और उसका प्रेमी पहले भी परिजनों द्वारा आपत्तिजनक हालत में पकड़े जा चुके थे। उस समय घर वालों ने दोनों को समझाने की कोशिश की थी और पति ने भी विदेश से फोन पर पत्नी से रिश्ते बचाने की गुहार लगाई थी, लेकिन बात नहीं बनी।
विदेश से लौटकर पति ने दर्ज कराई शिकायत
महिला के अचानक गायब होने की सूचना मिलने पर पति दुबई/सऊदी से भारत लौटा और बनकटा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक पति के चचेरे भाई का साला बताया जा रहा है, जो खुद भी शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है।
ये भी पढ़ें – Haryana Crime News: बेल्ट से पत्नी की हत्या, फिर पति ने तालाब में कूदकर दी जान; रात 1 बजे क्या हुआ था?
10 लाख रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार
पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी घर से भागते समय करीब 10 लाख रुपये के जेवर और नकदी भी साथ ले गई है। पति की शादी पांच साल पहले हुई थी और वह बेहतर भविष्य के लिए विदेश में नौकरी कर रहा था। लेकिन पत्नी अपने से दो साल छोटे युवक के प्रेम में इस कदर डूब गई कि उसने पति, बच्ची और सामाजिक मर्यादाओं तक को नजरअंदाज कर दिया।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की शादी की तस्वीरें
स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि फरार होने के बाद दोनों ने शादी कर ली है और इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की हैं। इस घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
बनकटा थाना प्रभारी विशाल उपाध्याय के अनुसार, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। महिला और युवक की तलाश की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – Cyber Fraud News: गूगल सर्च के जरिए डाउनलोड की फर्जी PNB ऐप, बुजुर्ग महिला से 5.02 लाख की ठगी
