Tuesday, January 13, 2026
HomeUncategorizedक्राइमCyber Fraud News: गूगल सर्च के जरिए डाउनलोड की फर्जी PNB ऐप,...

Cyber Fraud News: गूगल सर्च के जरिए डाउनलोड की फर्जी PNB ऐप, बुजुर्ग महिला से 5.02 लाख की ठगी

चंडीगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)। मोहाली में साइबर ठगों ने अब गूगल सर्च इंजन को भी अपने जाल में शामिल कर लिया है। ताजा मामला सेक्टर-41 की रहने वाली 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला से जुड़ा है, जिनके बैंक खाते से साइबर ठगों ने 5.02 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़िता ने गूगल सर्च के जरिए PNB की फर्जी मोबाइल एप डाउनलोड की थी, जिसके बाद यह बड़ी ठगी सामने आई।

फर्जी ऐप डाउनलोड करते ही खाली हुआ खाता

पीड़िता सविता बाला ने सेक्टर-17 स्थित साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने बैंक खाते से जुड़े लेन-देन की जांच शुरू कर दी है। सविता बाला ने बताया कि वह मोहाली स्थित नाइलिट कंप्यूटर सेंटर से सेवानिवृत्त हैं और उनके खाते में सरकारी नौकरी की पेंशन आती है।

उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को उन्होंने गूगल सर्च इंजन के जरिए PNB मोबाइल एप डाउनलोड की थी, जो बाद में फर्जी निकली।

ATM से पैसे निकाले, कुछ घंटे बाद दिखा जीरो बैलेंस

पीड़िता के अनुसार, 30 दिसंबर को उन्होंने सेक्टर-23 स्थित PNB ATM से 25 हजार रुपये निकाले। इसके बाद दोपहर करीब 2:30 बजे वह बाजार गईं। शाम करीब 4 बजे घर लौटकर जब उन्होंने मोबाइल ऐप चेक किया, तो खाते में जीरो बैलेंस दिखा।
खाते में पहले से करीब 5 लाख 2 हजार रुपये जमा थे, जो पूरी तरह निकाल लिए गए थे।

ये भी पढ़ें – महिला आयोग की सदस्य जनक नंदिनी की अध्यक्षता में 7 जनवरी को महिला जनसुनवाई

1930 पर दी सूचना, साइबर थाने में शिकायत

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता ने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर ठगी की सूचना दी और बैंक पहुंचीं। अगले दिन 31 दिसंबर को उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी।
साइबर क्राइम पुलिस ने जांच में बताया कि महिला द्वारा डाउनलोड की गई PNB ऐप पूरी तरह फर्जी थी, जिसके जरिए ठगों ने खाते की पूरी जानकारी हासिल कर ली।

पुलिस की अपील: गूगल सर्च से ऐप डाउनलोड करने में बरतें सावधानी

साइबर थाना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बैंक या सरकारी ऐप केवल Google Play Store या आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। गूगल सर्च पर दिखने वाले अनजान लिंक और विज्ञापनों पर क्लिक करना खतरनाक हो सकता है।

ये भी पढ़ें – डिजिटल इंडिया का सपना साकार हुआ, तो सही मायनों में देश का हो जाएगा बेड़ा पार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments