तहसील मेहदावल में डीएम-एसपी ने किया जनसुनवाई
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद की तीनों तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसील मेहदावल में जिलाधिकारी आलोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना की मौजूदगी में जनसुनवाई की गई। समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।
जनसुनवाई के दौरान राजस्व, पुलिस, विकास, बिजली, जलापूर्ति सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने फरियादियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का निष्पक्ष समाधान किया जाएगा।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनपद स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे और मौके पर ही कई शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा में निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
