Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगरासम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी गई फरियाद

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी गई फरियाद

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में तहसील फतेहाबाद में “सम्पूर्ण समाधान दिवस“ का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में नवनिर्मित प्याऊ का उद्घाटन किया, तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान मोहल्ला सुदामापुरी, फतेहाबाद के निवासियां ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि, मोहल्ले में कीचड़ व जलभराव की समस्या रहती है, जिस पर जिलाधिकारी ने नगर पंचायत फतेहाबाद के अधिकारी को नाले का निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान ग्राम कौलाई व पैंतीखेड़ा में चक मार्ग पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही नायब तहसीलदार व खण्ड विकास अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को टीम गठित कर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम आईमोजा के निवासी शहीद स्व0 शैलेन्द्र के पिता दिलीप ने कच्चे रास्ते को सी0सी0 रोड का निर्माण कराये जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही कार्य कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। बलराम सिंह ग्राम रिहावली ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि, उनकी जमीन पर दबंगो ने कब्जा कर रखा है, जिस पर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष फतेहाबाद व तहसीलदार एवं लेखपाल की टीम गठित कर शीघ्र ही कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए। “सम्पूर्ण समाधान दिवस“ पर कुल 38 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर ही 03 शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया तथा बाकी शिकायतों का समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। “सम्पूर्ण समाधान दिवस“ पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही हेतु उप जिलाधिकारी फतेहाबाद को निर्देशित किया।
उक्त अवसर पर विधायक छोटेलाल वर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रो0) हिमांशु गौतम, एस0पी0 (पूर्वी) सोमेन्द्र मीना, उप जिलाधिकारी, फतेहाबाद जे0पी0 पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments