Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशधोखाधड़ी कर फाइनेंस ट्रक हड़पने का आरोप, तीन नामजद पर मुकदमा दर्ज

धोखाधड़ी कर फाइनेंस ट्रक हड़पने का आरोप, तीन नामजद पर मुकदमा दर्ज

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। फाइनेंस पर लिए गए ट्रक को धोखे से हड़पने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। गाजीपुर जनपद की एक महिला की तहरीर पर मऊ के कोपागंज थाने में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगही, पोस्ट भोजापुर निवासी पूनम यादव पत्नी दुर्गविजय यादव के नाम फाइनेंस पर ट्रक संख्या UP61 T 8373 है। पीड़िता के अनुसार वह ट्रक बेचना चाहती थीं। इसी दौरान मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर निवासी पंकज यादव, घोसी थाना क्षेत्र के बनियापार निवासी सुधाकर यादव और कोपागंज थाना क्षेत्र के मुंगेसर निवासी रामभवन यादव उनसे संपर्क में आए।

पीड़िता ने बताया कि 10 नवंबर 2025 को तीनों आरोपी उन्हें मऊ कचहरी बुलाकर कुछ धनराशि दी और स्टांप पेपर पर लिखित समझौता कराया। आरोपियों ने आश्वासन दिया कि एक माह के भीतर ट्रक का लोन ट्रांसफर कराकर शेष धनराशि उनके खाते में भेज दी जाएगी, लेकिन तय समय बीतने के बाद न तो लोन ट्रांसफर कराया गया और न ही बाकी पैसा दिया गया।

तहरीर में आरोप है कि जब पूनम यादव ने आरोपियों से संपर्क किया तो टालमटोल की गई। पंकज यादव के घर पहुंचने पर वह भागकर सुधाकर यादव के घर चला गया। वहां पहुंचने पर सुधाकर यादव ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और ट्रक गायब करने की बात कही।

पीड़िता ने यह भी बताया कि ट्रक की फाइनेंस कंपनी लगातार उनके घर आकर किस्त की मांग कर रही है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हैं। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोपागंज थाने में तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments