Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशदेवरिया मेडिकल कॉलेज में तीन दिन से खराब पड़ी लिफ्ट, मरीजों को...

देवरिया मेडिकल कॉलेज में तीन दिन से खराब पड़ी लिफ्ट, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में लगी एक लिफ्ट पिछले तीन दिनों से खराब पड़ी है, जिससे इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लिफ्ट खराब होने के कारण मरीजों को सीढ़ियों या अन्य लिफ्टों का सहारा लेकर ऊपरी मंजिलों तक पहुंचना मजबूरी बन गया है।

मेडिकल कॉलेज की ओपीडी बिल्डिंग में कुल तीन लिफ्टें स्थापित हैं। इनमें से एक लिफ्ट भवन के आगे की ओर जबकि दो लिफ्टें पीछे की ओर लगी हैं। पीछे की ओर लगी लिफ्टों में से एक चिकित्सकों और कर्मचारियों के लिए आरक्षित है। वर्तमान में आगे की ओर लगी लिफ्ट तीन दिनों से बंद पड़ी है, जिसके चलते मरीजों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।

ये भी पढ़ें – ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से साइकिल सवार किशोर की मौत

विशेष रूप से बुजुर्ग, दिव्यांग और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को सीढ़ियों से ऊपर-नीचे जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों और उनके परिजनों ने जल्द से जल्द लिफ्ट दुरुस्त कराने की मांग की है।

इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. एच.के. मिश्र ने बताया कि लिफ्ट को ठीक कराने के लिए संबंधित एजेंसी को सूचना दे दी गई है और तकनीकी टीम जल्द ही मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि लिफ्ट को शीघ्र ही चालू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें – पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में युवक ने की आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला शव

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments