
नामांकन स्थल, पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल एवं मतगणना स्थल निर्धारित करने संबन्ध में दिए आवश्यक निर्देश
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत भाटपाररानी के बीआरडी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया तथा नामांकन, पोलिंग पार्टी रवानगी, मतगणना व स्ट्रांग रूम के निर्धारण के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार चुनाव से जुड़ी समस्त तैयारियां पूरी कर ली जाए।
विद्यार्थियों को अंधेरे भरे कमरे में पढ़ता देख जताई नाराजगी, सभी कमरों में लगवाये सीएफएल बल्ब
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रस्तावित स्ट्रांग रूम कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन, कक्ष में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं थी। अंधकार भरे कमरे में बच्चों को पढ़ता देख जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इतने अंधकार भरे कमरे में पढ़ने से बच्चों की आँखे खराब हो जाएंगी। जिलाधिकारी ने तत्काल विद्यालय के सभी कमरों में सीएफएल बल्ब लगाकर बिल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात जिलाधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करने तहसील मुख्यालय चले गए जहाँ कुछ देर बाद बीआरडी इंटर के उप प्रधानचार्य ने जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 50 बल्ब का बिल प्रस्तुत किया। डीएम ने उसका भुगतान स्वयं किया। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों की अनदेखी से बच्चों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्या हो जाती है। इनका ध्यान रखना चाहिए।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार