गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान के अंतर्गत स्थापित हाई-टेक नर्सरी का शिलान्यास नए साल के पहले दिन कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया। इस परियोजना के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से ₹99.65 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है। नर्सरी का नाम “एग्रीकल्चर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेंटर (कृषि प्रौद्योगिकी सूचना केंद्र)” रखा गया है, जिसका उद्देश्य विश्वविद्यालय, छात्रों और किसानों को एक साझा मंच पर लाकर कृषि शिक्षा, आधुनिक तकनीक और विस्तार सेवाओं को सशक्त बनाना है।
यह हाई-टेक नर्सरी 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकसित अत्याधुनिक पॉलीहाउस से सुसज्जित है। इसमें स्टील संरचना, गटर सिस्टम, यूवी-स्टेबलाइज्ड पॉलीकार्बोनेट मल्टी-वॉल शीट, पैड एवं फैन कूलिंग सिस्टम, माइक्रोप्रोसेसर नियंत्रित बेंचिंग प्रणाली, पीएआर लैंप आधारित प्रकाश संश्लेषण प्रणाली, फॉगर सिस्टम और टैंक फ्लोर जैसी उन्नत सुविधाएँ उपलब्ध हैं। साथ ही एक बिक्री आउटलेट भी स्थापित किया गया है, जहाँ किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली, रोगमुक्त पौध रोपण सामग्री रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। इससे किसानों की बाहरी स्रोतों पर निर्भरता घटेगी और समय व धन की बचत होगी।
उद्घाटन अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि यह केंद्र बागवानी फसलों की प्रमाणित किस्मों और हाइब्रिड पौधों की गुणवत्ता युक्त रोपण सामग्री उपलब्ध कराकर पूर्वांचल के किसानों को प्रत्यक्ष लाभ पहुँचाएगा और क्षेत्रीय कृषि विकास को नई दिशा देगा। उन्होंने बताया कि यह केंद्र छात्रों के लिए पॉलीहाउस प्रबंधन, पौध प्रवर्धन और कृषि विपणन जैसे क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र बनेगा, जिससे उद्यमिता और स्वरोजगार के अवसर सृजित होंगे।
कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. राम रतन सिंह ने बताया कि इस नर्सरी के माध्यम से फल और सब्जियों की व्यावसायिक खेती हेतु उन्नत तकनीकों का प्रभावी प्रसार किया जाएगा। संस्थान के समन्वयक डॉ. रामवंत गुप्ता ने इसे पूर्वांचल की कृषि के लिए दूरदर्शी और परिवर्तनकारी पहल बताया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अनुभूति दुबे, नेशनल सीड कॉरपोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ. योगेंद्र कुमार यादव, संस्थान के शिक्षक डॉ. नुपूर सिंह, डॉ. तल्हा अंसारी, माधवेंद्र बहादुर सिंह, डॉ. ऐमन तनवीर, डॉ. रुद्राजय मिश्र, प्रक्षेत्र प्रबंधक आशुतोष सिंह सहित संस्थान के कर्मचारी उपस्थित रहे।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में हाई-टेक नर्सरी का कुलपति ने किया शिलान्यास
RELATED ARTICLES
