मुण्डेरवा/बस्ती(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। चीनी मिल मुण्डेरवा के सभागार में बुधवार को उप गन्ना आयुक्त राजीव राय और यशपाल सिंह की अध्यक्षता में बसन्तकालीन गन्ना बुवाई की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाने, उन्नत प्रजाति विस्थापन और ट्रेंच विधि से बुवाई सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रजाति विस्थापन और बीज प्रबंधन अधिकारियों ने चीनी मिल के गेट क्षेत्र (7.5 किमी परिधि) के गांवों को प्राथमिकता पर रखते हुए पुरानी गन्ना प्रजातियों को बदलने का सुझाव दिया। राजकीय गन्ना पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे प्रगतिशील किसानों के आरक्षित प्लॉट्स से बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके लिए क्रेता किसानों के साथ अनुबंध कराने और बीज का अग्रिम भुगतान समय पर दिलाने पर जोर दिया गया ताकि बुवाई के समय बीज की कमी न हो।
तकनीकी खेती और अनुदान पैदावार बढ़ाने के लिए मिल प्रबंधन और विभागीय अधिकारियों को किसानों के बीच ‘वाइड स्पेसिंग’ (ट्रेंच विधि) को बढ़ावा देने के निर्देश मिले। इसके लिए किसानों को अनुदानित दर पर ट्रेंच ओपनर मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में गोरखपुर परिक्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त यशपाल सिंह के साथ जिला गन्ना अधिकारी (बस्ती), चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक, मुख्य गन्ना प्रबंधक तथा मुण्डेरवा, बस्ती, खलीलाबाद व वाल्टरगंज के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उपस्थित रहे। यह जानकारी आरपीओ उपेन्द्र सिंह ने दी है।
बसन्तकालीन गन्ना बुवाई हेतु माइक्रोप्लान तैयार, ट्रेंच विधि और बीज आरक्षण पर जोर
RELATED ARTICLES
