देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में सघन मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एयरेशन सिस्टम स्थापना योजना के तहत एक बार फिर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस योजना का सीधा लाभ महिला मत्स्य पालकों को मिलेगा, जिससे मत्स्य उत्पादन में वृद्धि के साथ उनकी आय में भी इजाफा होगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण, देवरिया विजय कुमार मिश्र ने जानकारी दी कि इच्छुक महिला आवेदक विभागीय वेबसाइट fisheries.up.gov.in पर 07 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। योजना के अंतर्गत तालाबों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए आधुनिक एयरेशन सिस्टम की स्थापना की जाएगी, जिससे मछलियों की वृद्धि दर और जीवित रहने की क्षमता में सुधार होगा।
ये भी पढ़ें – सड़क सुरक्षा के साथ सामाजिक समावेशन की ओर देवरिया पुलिस का कदम
उन्होंने बताया कि योजना पूर्णतः महिला मत्स्य पालकों के लिए संचालित की जा रही है। प्रति यूनिट एयरेशन सिस्टम की इकाई लागत 50,000 रुपये निर्धारित की गई है। इसमें सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला लाभार्थियों को 50 प्रतिशत अनुदान, जबकि अनुसूचित जाति की महिला लाभार्थियों को 60 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा। शेष राशि लाभार्थी द्वारा वहन की जाएगी।
मत्स्य विशेषज्ञों के अनुसार, एयरेशन सिस्टम से तालाब के पानी में घुलित ऑक्सीजन का स्तर संतुलित रहता है, जिससे रोगों का खतरा कम होता है और उत्पादन क्षमता बढ़ती है। यह योजना महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी।
विभाग ने पात्र महिला मत्स्य पालकों से समय रहते आवेदन करने और आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने की अपील की है, ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों तक पहुंच सके।
ये भी पढ़ें – नहरों में छोड़ा गया पानी, किसानों के चेहरे खिले; गेहूं की फसल को मिला जीवनदान
