Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशसाल के आखिरी दिन घने कोहरे और शीत दिवस से कांपेगा आधा...

साल के आखिरी दिन घने कोहरे और शीत दिवस से कांपेगा आधा यूपी

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। साल 2025 की विदाई और नए वर्ष 2026 के स्वागत से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में मौसम ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। उत्तर प्रदेश मौसम अलर्ट 31 दिसंबर 2025 के तहत भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 22 जिलों में अत्यंत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि गोरखपुर, बस्ती समेत कई इलाकों में ‘शीत दिवस’ (Cold Day) की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, बर्फीली उत्तर-पश्चिमी हवाओं और नमी के मेल से प्रदेश के बड़े हिस्से में सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना है। कई स्थानों पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे जा सकती है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।


कोहरे का सबसे अधिक असर कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, लखनऊ, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, फिरोजाबाद सहित आसपास के जिलों में देखा जाएगा। इन क्षेत्रों में सुबह के समय वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें – नए साल में योगी कैबिनेट का विस्तार, BJP के कई नेताओं को मिल सकता है बड़ा तोहफा

वहीं, गोरखपुर और बस्ती मंडल में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने के कारण शीत दिवस की स्थिति बनी रहेगी। ठंडी हवाओं के कारण गलन बढ़ेगी और बुजुर्गों, बच्चों तथा बीमार व्यक्तियों को खास सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें, वाहन चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग करें और ठंड से बचाव के सभी उपाय अपनाएं। नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न मनाते समय भी मौसम को ध्यान में रखकर सावधानी बरतना जरूरी होगा।

ये भी पढ़ें – ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल बनेगा या नहीं? रूमर्स पर आर माधवन और आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments