बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। नवाबगंज स्थित आरक्षित अब्दुल्लागंज वन रेंज में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चीतल के मांस के साथ सात शिकारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई अब्दुल्लागंज जंगल के बीट कक्ष संख्या सात में की गई।
क्षेत्रीय वन अधिकारी पंकज कुमार साहू ने बताया कि गिरफ्तार शिकारियों के पास से संरक्षित वन्य प्राणी चीतल का करीब 50 किलो मांस, मुख कटी हुई कुल्हाड़ी (3 अदद), एक चाकू, एक गुलेल तथा कांच की 47 गोलियां बरामद की गई हैं।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजू पुत्र चौधरी, खलील पुत्र जाहिर, कय्यूम पुत्र जुमई और प्रधान पुत्र चौधरी, निवासी ग्राम सोनपुर बघोड़ा, जिला श्रावस्ती तथा गुड्डू पुत्र वंशीलाल, मिश्रीलाल पुत्र बंशीलाल और ढोंगे पुत्र रामफेरन, निवासी ग्राम अड़बड़वा, थाना नवाबगंज के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें – सघन मत्स्य पालन योजना के तहत ऐयरेशन सिस्टम स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित
वन विभाग ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर शंभूनाथ यादव, वन दरोगा सुरेश कुमार, शुभम सिंह, वन रक्षक मनोज कुमार तिवारी, सुरेश कुमार वर्मा, देव कुमार वर्मा, अवनीश कुमार, अम्बुज पाण्डेय सहित अन्य वनकर्मी शामिल रहे।
वन विभाग की इस कार्रवाई से वन्यजीव तस्करों और शिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें – संविदा चालकों की भर्ती के लिए 5 जनवरी को एक दिवसीय रोजगार मेला
