Wednesday, January 28, 2026
HomeUncategorizedनिवेश गोष्ठी के माध्यम से उद्यमियों को योजनाओं की दी गई जानकारी

निवेश गोष्ठी के माध्यम से उद्यमियों को योजनाओं की दी गई जानकारी

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में निवेश गोष्ठी का आयोजन जिला उद्योग केन्द्र, कुशीनगर द्वारा किया गया। गोष्ठी में उपायुक्त उद्योग (जिला उद्योग केन्द्र), अभय कुमार सुमन के निर्देशन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।गोष्ठी में सहायक निदेशक (एफ.डी.ओ.), विद्युत विभाग (ईईसीसी), श्रम विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा उपस्थित उद्यमियों को राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित औद्योगिक योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान जनपद में उद्योगों की स्थापना, विस्तार एवं आधुनिकीकरण से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।उद्यमियों को बताया गया कि जनपद में उपलब्ध संसाधनों के अनुरूप उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा अनुदान, ऋण, सब्सिडी एवं अन्य प्रोत्साहन सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। साथ ही, उद्यमियों को अपने उत्पादों के विपणन, गुणवत्ता सुधार एवं रोजगार सृजन के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया गया।गोष्ठी में उपायुक्त उद्योग द्वारा औद्योगिक विकास से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु विभागीय सहयोग का आश्वासन दिया गया तथा उद्यमियों से अधिक से अधिक निवेश कर जनपद के औद्योगिक विकास में सहभागिता निभाने का आह्वान किया गया।निवेश गोष्ठी में जनपद के लगभग 50 उद्यमियों ने प्रतिभाग किया तथा अपने सुझाव एवं समस्याएं साझा कीं। कार्यक्रम का उद्देश्य उद्यमियों को प्रोत्साहित कर जनपद में औद्योगिक गतिविधियों को गति प्रदान करना रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments