कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान आम नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना गया।
जनता दर्शन में प्राप्त प्रत्येक प्रकरण की विस्तार से समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संवेदनशील तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की अनावश्यक परेशानी न हो।
ये भी पढ़ें – सिकंदरपुर में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित, अटल जी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान
गरीब, वृद्ध और जरूरतमंदों को प्राथमिकता
डीएम ने विशेष रूप से शीतलहर के मद्देनजर गरीब, वृद्ध एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनहित के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद
जिलाधिकारी ने कहा कि जनता दर्शन जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से शासन और आम नागरिकों के बीच सीधा संवाद स्थापित हो रहा है, जिससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और संवेदनशीलता बढ़ रही है।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे और समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़ें – आयकर विभाग की लुलु मॉल पर बड़ी कार्रवाई, ₹27 करोड़ टैक्स बकाया पर बैंक खाता फ्रीज
