सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। तहसील अधिवक्ता संघ, सिकन्दरपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को दोपहर 12 बजे अधिवक्ता भवन, तहसील परिसर में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही, जिससे पूरे परिसर में उत्साह और सौहार्द का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी (एडवोकेट) रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिकन्दरपुर के पूर्व विधायक एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव तथा उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर सुनील कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
ये भी पढ़ें – जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक सम्पन्न, व्यापारियों की समस्याओं पर दिए गए अहम निर्देश
इन पदाधिकारियों ने ली शपथ
निर्विरोध चयन प्रक्रिया के अंतर्गत अध्यक्ष: सुशील कुमार सिंह, महामंत्री: अशोक कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष: बेदप्रकाश वर्मा, संयुक्त मंत्री: जितेश कुमार वर्मा को विधिवत शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के दौरान सभी पदाधिकारियों ने अधिवक्ता हितों की रक्षा, न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ करने और संघ को और अधिक संगठित व सक्रिय बनाने का संकल्प लिया।
अधिवक्ता समाज न्याय व्यवस्था की रीढ़
मुख्य अतिथि अरुण कुमार त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता समाज न्याय व्यवस्था की रीढ़ है और संघ की एकजुटता से ही अधिवक्ताओं के अधिकार सुरक्षित रह सकते हैं। विशिष्ट अतिथियों ने भी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संघ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह के अंत में उपस्थित अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उनसे संघ को नई दिशा देने की अपेक्षा जताई। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
ये भी पढ़ें – UPSC ने जारी किया CDS-I 2025 का फाइनल रिजल्ट, 535 उम्मीदवार सफल; ऐसे करें चेक
