Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमहराजगंज पुलिस अलर्ट मोड पर, जिले भर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

महराजगंज पुलिस अलर्ट मोड पर, जिले भर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नववर्ष 2026 के स्वागत को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से महराजगंज पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में 31 दिसंबर 2025 की रात्रि से 01 जनवरी 2026 तक जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। संभावित भीड़ और उत्सव के माहौल को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बहुस्तरीय और सख्त बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सभी संवेदनशील स्थानों, प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों, होटलों, क्लबों, मैरिज हॉलों, पर्यटन एवं पिकनिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च कराया जा रहा है, वहीं नियमित फुट पेट्रोलिंग के जरिए हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

नववर्ष के अवसर पर लेहड़ा मंदिर, दुर्गा मंदिर महराजगंज, सोनाड़ी देवी, बोकड़ा देवी, बनैलिया माता मंदिर नौतनवां, दर्जनिया ताल, निचलौल पार्क सहित अन्य प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस प्रबंध किए गए हैं। इन स्थानों पर महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती के साथ निगरानी और सख्त कर दी गई है।

महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सादे वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही यूपी-112 पुलिस सेवा को पूरी तरह सक्रिय रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध हो सके। छेड़छाड़, उत्पीड़न या किसी भी प्रकार की अशोभनीय गतिविधियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस का रुख बेहद सख्त रहेगा। होटल, बाजार, क्लब और आयोजन स्थलों के निकास बिंदुओं पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी। नशे की हालत में ड्राइविंग, तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें – http://मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 339 लोगों व 216 वाहनों की जांच

यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रमुख मार्गों पर पार्किंग व्यवस्था, आवश्यकता पड़ने पर डायवर्जन प्वाइंट और मोबाइल बैरियर लगाए गए हैं, ताकि जाम और अव्यवस्था से बचा जा सके। भीड़भाड़ वाले इलाकों, चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के माध्यम से कड़ी निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की 24 घंटे निगरानी कर अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि अराजकता, हुड़दंग, तेज आवाज में डीजे, अवैध आतिशबाजी या कानून व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और नववर्ष 2026 का स्वागत सौहार्दपूर्ण, शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में करें।

पुलिस प्रशासन की इन व्यापक तैयारियों से साफ है कि महराजगंज पुलिस नववर्ष के अवसर पर जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments