Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedमोनार्क क्विज़ सोसाइटी का वार्षिक मिलन समारोह एवं शैक्षणिक सफलता पर चर्चा

मोनार्क क्विज़ सोसाइटी का वार्षिक मिलन समारोह एवं शैक्षणिक सफलता पर चर्चा

रांची / हजारीबाग (राष्ट्र की परम्परा)
हजारीबाग में मोनार्क क्विज़ सोसाइटी द्वारा ढेंगुरा पंचायत के जंगल में पिकनिक सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी को भविष्य में और बेहतर बनाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ।
हर वर्ष दिसंबर माह में आयोजित होने वाले इस मिलन समारोह में सोसाइटी की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया गया। वर्ष 1989 में खिरगांव स्थित मिल्लत अकादमी स्कूल में वर्तमान डीडीसी हजारीबाग इश्तियाक अहमद और ग़ालिब अंसारी द्वारा स्थापित इस सोसाइटी का उद्देश्य जेपीएससी और बीपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में मुस्लिम छात्रों की सफलता सुनिश्चित करना रहा है।
सोसाइटी से जुड़े सदस्यों ने अब तक उल्लेखनीय सफलता हासिल की है—करीब 20 अधिकारी जेपीएससी व बीपीएससी में चयनित हो चुके हैं, जबकि 40 से अधिक सदस्य झारखंड के विभिन्न जिलों में सेवाएं दे रहे हैं। यह उपलब्धियां सोसाइटी के उद्देश्यों की सार्थकता को दर्शाती हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments