Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशपंचायत मतदाता सूची में जीवित मतदाताओं को किया साजिश के तहत विलोपित...

पंचायत मतदाता सूची में जीवित मतदाताओं को किया साजिश के तहत विलोपित – राकेश सिंह

राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया मतदाता सूचियों में धांधली का आरोप

उपजिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर पत्रक सौंप किया सूची में सुधार व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। पंचायत चुनाव के लिए प्रकाशित मतदाता सूचियों में गम्भीर रूप से धांधली कर जीवित मतदाताओं को भी विलोपित कर दिया गया है, कहीं कहीं मृतक मतदाताओं के नाम पुरानी सूची से हटाए नहीं गए हैं। उक्त आरोप लगाते हुए दिव्यांग एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि इस तरह के मतदाता सूची से निष्पक्ष चुनाव सम्भव नहीं है। इसको लेकर आज दिव्यांग एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय व निर्वाचन कार्यालय पर जाकर पत्रक सौंप कर लापरवाही बरतने वाले बीएलओ को बर्खास्त करने की मांग करते हुए उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करने की मांग किया। राकेश सिंह ने कहा कि विकास खण्ड के बड़हरा ग्राम पंचायत के मतदाता सूची में जीवित 94 लोगों का नाम विलोपित कर दिया गया है जबकि कई विवाहित लड़कियों व मृत्यु लोगों के नाम सूची में मौजूद हैं। अगर इसमें तत्काल सुधार नहीं किया गया तो दिव्यांग एकता मंच के कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे। पत्रक सौंपते समय जिलाध्यक्ष अजय कुमार, उपेन्द्र शर्मा, अजय यादव, सत्येन्द्र यादव, सुनील कुमार, सुरेन्द्र यादव, बृजेश चौहान, रामअशीष, छेदी प्रसाद, भागचंद प्रसाद, राजनाथ गौंड़,शिवसागर ,गुड्डू शर्मा,गिरीशचंद्र, गिरिजावती देवी,नरसिंह चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments