Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने की दिशा में निर्वाचन प्रशासन की पहल

मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने की दिशा में निर्वाचन प्रशासन की पहल

कुशीनगर।(राष्ट्र की परम्परा)भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) को लेकर कुशीनगर में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक 30 दिसंबर 2025 को अपराह्न 3 बजे प्रस्तावित है, जिसमें जनपद के सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें –दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने 2025 में रची ऐतिहासिक उपलब्धियाँ

इसका उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी, त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना है, ताकि आगामी चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष एवं विश्वसनीय रूप से संपन्न हो सके।बैठक के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन, स्थानांतरण तथा आपत्तियों के निस्तारण जैसे अहम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। निर्वाचन प्रशासन चाहता है कि राजनीतिक दल सक्रिय भागीदारी निभाएं, जिससे किसी भी प्रकार की विसंगति या विवाद की संभावना न रहे।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर अपने अधिकृत प्रतिनिधियों को बैठक में भेजकर मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया को मजबूत बनाने में सहयोग करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments