स्विफ्ट डिजायर कार से 3.870 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
महाराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत महराजगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई के क्रम में थाना फरेंदा पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3.870 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना फरेंदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में कुछ लोग अवैध गांजा लेकर जा रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बनकटी मोड़ पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोक लिया। तलाशी के दौरान कार सवार तीनों व्यक्तियों के पास से अलग-अलग मात्रा में गांजा बरामद हुआ।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान फागू पुत्र श्याम बहादुर चौधरी, निवासी फैजपुर गौरा बाजार, थाना चिल्हिया, जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 25 वर्ष, विशाल पाण्डेय पुत्र हरीश पाण्डेय, निवासी बनकटवा उत्तरी, थाना चिल्हिया, जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 23 वर्ष तथा श्यामसुन्दर पुत्र शिवकरन यादव, निवासी गुजरौलिया ग्रांट, थाना चिल्हिया, जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है। अभियुक्तों के पास से तीन मोबाइल फोन तथा तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार U P 80– CK 1630 भी जब्त की गई है।
इस संबंध में थाना फरेंदा महराजगंज पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत अलग-अलग मुकदमे पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने स्पष्ट कहा कि जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है और आमजन में पुलिस की सक्रियता को लेकर विश्वास बढ़ा है।
