Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशशिवाजी डिफेंस एकेडमी सलेमपुर के सात युवाओं का सेना में चयन, क्षेत्र...

शिवाजी डिफेंस एकेडमी सलेमपुर के सात युवाओं का सेना में चयन, क्षेत्र में हर्ष का माहौल

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
सलेमपुर क्षेत्र के चाँदपलिया गांव में स्थित शिवाजी डिफेंस एकेडमी ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त सात युवाओं का भारतीय सेना में अग्निवीर पद के लिए चयन होने से पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है। यह सफलता न केवल चयनित युवाओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि संस्था द्वारा दिए जा रहे अनुशासित एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण की भी पहचान है।
सेना में चयनित होने वाले युवाओं में हरिओम पांडेय (ज्ञानछपरा), रानिल गोंड़, संदीप यादव, रितेश सिंह, राजेश यादव (कसिली), राकेश गोंड़ तथा हिमांशु गुप्ता शामिल हैं। इन सभी युवाओं ने कठिन शारीरिक परीक्षण, लिखित परीक्षा और अन्य चयन प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पार कर यह उपलब्धि हासिल की है।
छात्रों के चयन की सूचना मिलते ही शिवाजी डिफेंस एकेडमी परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक गजेन्द्र द्विवेदी (सीआरपीएफ कमांडेंट) एवं संस्था के संरक्षक राजेन्द्र मिश्र (सेवानिवृत्त कर्मी, इंडियन इंटेलिजेंस ब्यूरो) ने चयनित छात्रों को मिठाई खिलाकर, माल्यार्पण कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश सेवा का अवसर हर किसी को नहीं मिलता और यह चयन युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के साथ-साथ राष्ट्र के लिए भी गर्व की बात है।
कार्यक्रम में छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रशिक्षक एवं मार्गदर्शक जितेंद्र राजभर ‘गुरुदेव’ को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रशिक्षकों के समर्पण और अनुशासनपूर्ण मार्गदर्शन के बिना यह सफलता संभव नहीं थी।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अंगद यादव, पूर्व ग्राम प्रधान गुलाब गुप्ता, पूर्व प्रधानाचार्य गोरखनाथ द्विवेदी, प्रधानाचार्य जी.एम. एकेडमी सलेमपुर मोहन द्विवेदी, गणेश दुबे, शशिकांत मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने चयनित युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments