Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअजमेर शरीफ में दर्शन के दौरान भिटौली निवासी की मौत, शव गांव...

अजमेर शरीफ में दर्शन के दौरान भिटौली निवासी की मौत, शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। अजमेर शरीफ दरगाह पर आस्था की चादर चढ़ाने गए भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डेरवा निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। इस दुखद घटना की सूचना जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और माहौल गमगीन हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक बीते बृहस्पतिवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाने और दुआ मांगने के उद्देश्य से अजमेर रवाना हुए थे। शुक्रवार को दरगाह परिसर में नल से स्नान करते समय जैसे ही उन्होंने अपने ऊपर ठंडा पानी डाला, अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और वे वहीं गिर पड़े। उस समय उनके साथ बहनोई हरीश, निवासी बसंतपुर, मौजूद थे।

आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल सहायता की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, कड़ाके की ठंड के कारण अचानक तबीयत बिगड़ने से उनकी मृत्यु हो गई।

मृतक सिसवा मुंशी चौराहे पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाते थे और क्षेत्र में एक मेहनती, मिलनसार व धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। उनके असामयिक निधन से परिवार के साथ-साथ व्यापारी वर्ग और ग्रामीणों में भी गहरा शोक व्याप्त है। वे अपने पीछे चार संतानों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें – पूर्वांचल में बदला मौसम का मिजाज, सर्द हवाओं और बादलों से बढ़ी ठिठुरन, जनजीवन प्रभावित

मृतक के सबसे बड़े पुत्र जिब्रील (38 वर्ष) सऊदी अरब में रोज़गार करते हैं। पिता के निधन की सूचना मिलते ही वे भारत के लिए रवाना हो गए हैं। परिजनों के अनुसार, उनके आज शाम लगभग पांच बजे तक गांव पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इधर, शव गांव पहुंचते ही घर में मातमी सन्नाटा पसर गया। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं रिश्तेदारों और ग्रामीणों की भारी भीड़ शोक संवेदना प्रकट करने के लिए जुटी रही। इस दुखद घटना से पूरा क्षेत्र गहरे शोक में डूब गया है।

ये भी पढ़ें – चचेरे भाई पर दुष्कर्म का आरोप, गर्भपात की दवा खिलाने से युवती की मौत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments