
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में सिल्ट सफाई के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
विदित हो कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सभी जनपदीय अधिकारी गणों को नहरों की सिल्ट सफाई के निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया था। सभी अधिकारियों से इस संदर्भ में निरीक्षण की रिपोर्ट ली गयी।
सभी अनारम्भ कार्यों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड को कार्य शुरू करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जहां सिल्ट सफाई का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है वहां कार्य प्रारंभ करें। सभी नहरों की सिल्ट सफाई के निरीक्षण के फोटो लिए जाए व कार्य शुरू होने के वक्त और कार्य समाप्ति के बाद भी निरीक्षण किया जाए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा राकेश कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी गण, समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड 1 बोधई राम, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड 2 डी0 एन0 राम व अन्य सभी जनपदीय अधिकारीगण मौजूद रहे।