Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउप्र कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षार्थियों को वितरित किए गए प्रमाणपत्र

उप्र कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षार्थियों को वितरित किए गए प्रमाणपत्र

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षार्थियों के लिए प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती वंदिता श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले प्रशिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। यह मिशन युवाओं को तकनीकी एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है।कार्यक्रम में उपस्थित कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक श्री आलोक कुमार मौर्य ने मिशन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रशिक्षार्थियों को प्राप्त कौशल का सही एवं व्यावहारिक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। वहीं जिला कौशल प्रबंधक श्री कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है।इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रदाता विनायक टेक्निकल एजुकेशनल सोसाइटी के प्रदेश समन्वयक इंजीनियर रिजवान अहमद ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता तथा रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी साझा की।कार्यक्रम में केंद्र प्रबंधक साबीर अंसारी, स्टाफ सदस्य श्री अमन श्रीवास्तव, शालिनी मैम सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव साझा किए गए तथा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments