Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहत्या के मामले में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल सिलबट्टा बरामद

हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल सिलबट्टा बरामद

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रुद्रपुर पुलिस को हत्या के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल सिलबट्टा (लोढ़ा) बरामद कर लिया है।पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनन्द कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर श्री हरिराम यादव के पर्यवेक्षण में थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।थाना रुद्रपुर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 479/2025 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता से संबंधित अभियुक्त चन्द्रमोहन मिश्रा उर्फ चन्दू पुत्र जगदीश नारायण मिश्रा, निवासी ग्राम गोनाह सूरतपुरा, थाना रुद्रपुर, जनपद देवरिया को दिनांक 26 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर साधू बाबा कुटिया मंदिर से पहले पीपल के पेड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सिलबट्टा बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस के अनुसार, दिनांक 25 दिसंबर 2025 को ग्राम गोनाह सूरतपुरा के चौकीदार द्वारा थाना रुद्रपुर में तहरीर दी गई थी, जिसमें बताया गया कि गांव के निवासी मनीष तिवारी पुत्र स्वर्गीय भरत तिवारी को गांव के ही चन्द्रमोहन मिश्रा उर्फ चन्दू ने आपसी विवाद के दौरान जान से मारने की नीयत से सिलबट्टे से सिर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल मनीष तिवारी का इलाज सदर अस्पताल देवरिया में चल रहा था।उक्त तहरीर के आधार पर थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा पहले अभियोग धारा 109(1) बीएनएस के अंतर्गत पंजीकृत किया गया था, किंतु उपचार के दौरान दिनांक 25 दिसंबर 2025 को मनीष तिवारी की मृत्यु हो जाने के बाद मामले में धारा 103(1) बीएनएस की बढ़ोतरी कर विवेचना की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि घटना के दिन वह अपने मित्र मनीष तिवारी के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान नशे की हालत में गाली-गलौज को लेकर विवाद हो गया, जिससे आवेश में आकर उसने पास में पड़े सिलबट्टे से मनीष तिवारी के सिर पर वार कर दिया। गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रमोहन मिश्रा उर्फ चन्दू पुत्र जगदीश नारायण मिश्रा निवासी ग्राम गोनाह सूरतपुरा, थाना रुद्रपुर, जनपद देवरिया बरामदगी घटना में प्रयुक्त सिलबट्टा (आलाकत्ल)गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर उपनिरीक्षक दिनेश कुमारकांस्टेबल राजेश यादव कांस्टेबल अनिल सिंह यादव पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की विवेचना विधिक रूप से की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments