Friday, December 26, 2025
HomeSportsखेल सिर्फ जीत या पदक के लिए नहीं, चरित्र निर्माण और टीमवर्क...

खेल सिर्फ जीत या पदक के लिए नहीं, चरित्र निर्माण और टीमवर्क का माध्यम हैं: पुष्पा चतुर्वेदी

ब्लूमिंग बड्स स्कूल में दो दिवसीय अंतरविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रभा देवी शिक्षण संस्थान, संत कबीर नगर द्वारा संचालित ब्लूमिंग बड्स स्कूल की सभी शाखाओं के दो दिवसीय अंतरविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह और खेल भावना के साथ प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी एवं समन्वयक विजय कुमार राय द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण व पुष्पार्चन के साथ किया गया। इसके बाद खेल प्रांगण में फीता काटकर, गुब्बारे तथा शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाते हुए प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की गई। कार्यक्रम का संचालन इंद्रेश यादव ने किया।
प्रतियोगिता के दौरान मार्च पास्ट, पीटी डिस्प्ले, 100 मीटर व 200 मीटर दौड़, संगीत सहित विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। बच्चों ने पूरे अनुशासन और जोश के साथ भागीदारी की। बीच-बीच में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को आकर्षित किया।

मार्च पास्ट प्रतियोगिता में ब्लूमिंग बड्स स्कूल इंडस्ट्रियल एरिया शाखा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। पीटी डिस्प्ले में ब्लूमिंग बड्स स्कूल मेन ब्रांच के विद्यार्थियों की प्रस्तुति को निर्णायकों ने सर्वश्रेष्ठ माना।
एथलेटिक्स स्पर्धाओं में 100 मीटर दौड़ में इंडस्ट्रियल एरिया शाखा की सृष्टि, श्रेया और फैजान प्रथम रहे, जबकि 200 मीटर दौड़ में फैजान, कृतिका पांडे, सुयश और सूर्यांश ने स्वर्ण पदक जीता। मेन ब्रांच से 100 मीटर दौड़ में जगदीश, आयुष मौर्य, सृष्टि, आराध्या और प्रिया प्रथम रहे, वहीं 200 मीटर दौड़ में अंशिका, दिव्या और सौरभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गीडा शाखा से 100 मीटर दौड़ में कक्षा 10 के सचिन और कक्षा 11 के विपुल तथा 200 मीटर दौड़ में कक्षा 6 के आर्यन और अस्मिता ने स्वर्ण पदक जीतकर शाखा का नाम रोशन किया।
पदक तालिका में ब्लूमिंग बड्स स्कूल मेन ब्रांच ने कुल 9 स्वर्ण पदक के साथ प्रथम स्थान, इंडस्ट्रियल एरिया ब्रांच ने 7 स्वर्ण पदक के साथ द्वितीय स्थान और गीडा ब्रांच ने 4 स्वर्ण पदक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि खेल केवल जीत या पदक पाने तक सीमित नहीं होते, बल्कि बच्चों के चरित्र निर्माण, अनुशासन और टीमवर्क को मजबूत करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, खेल प्रशिक्षकों और आयोजन से जुड़े विद्यालयीय दल को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
एग्जीक्यूटिव हेड दिनेश चंद्र पांडेय ने सभी शाखाओं से आए शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, खेल प्रशिक्षकों, मीडिया प्रतिनिधियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रवि प्रताप सिंह, राजेश पांडेय, डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी, प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी, प्रधानाचार्या वसुंधरा मिश्रा, प्रधानाचार्य विनय शुक्ला, रिया मेहता, अनूप विश्वकर्मा, नागेंद्र सिंह, रितेश त्रिपाठी, सतीश मौर्य, नेहा राय, ध्रुव मौर्य, डॉ. धीरेंद्र पांडेय, चांदनी, सोनी सिंह सहित अन्य शिक्षक, अभिभावक और गणमान्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments