Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedयातायात पुलिस का चेकिंग अभियान, 116 वाहनों का ई-चालान, 2 सीज

यातायात पुलिस का चेकिंग अभियान, 116 वाहनों का ई-चालान, 2 सीज

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस देवरिया द्वारा शुक्रवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में यातायात प्रभारी गुलाब सिंह के नेतृत्व में शहर क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया। न्यू कॉलोनी स्थित डॉक्टर गुलाम रसूल, आस्था हॉस्पिटल, डॉक्टर दाऊद अंसारी के सामने नो पार्किंग क्षेत्र, गोरखपुर रोड, कसया ओवरब्रिज, मालवीय रोड तथा बस स्टैंड पर सवारी भरने के लिए खड़े अनुबंधित बसों एवं ई-रिक्शाओं की सघन जांच की गई।
इसके साथ ही गोरखपुर रोड पर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के विरुद्ध ई-चालान व सीज की कार्रवाई की गई। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगाए गए।अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा कुल 116 वाहनों का ई-चालान किया गया, जबकि 02 वाहनों को सीज किया गया।यातायात पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई से यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा मिलता है, सड़क दुर्घटनाओं में कमी आती है तथा वाहन चालकों को नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई का संदेश दिया जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments