Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर में 8 अपराधियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

गोरखपुर में 8 अपराधियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना शाहपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय आपराधिक गिरोह के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई में गिरोह के सरगना सहित कुल 08 अपराधियों को नामजद किया गया है।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह संगठित तरीके से गो-तस्करी, गो-वध, लूट और छिनैती जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहा था। गिरोह का सरगना अनूप यादव पुत्र दिनेश यादव, निवासी हरसेवकपुर नंबर-02 टोला दहला, थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर बताया गया है। अनूप यादव अपने साथियों के साथ मिलकर लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था।

जनमानस की सुरक्षा और अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट के आधार पर थाना शाहपुर में गैंगेस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से गिरोह की आर्थिक कमर टूटेगी और इनके आपराधिक नेटवर्क पर प्रभावी प्रहार होगा।

ये भी पढ़ें – बरियारपुर में खूनी संघर्ष का खुलासा: चार आरोपी गिरफ्तार, दो की हालत गंभीर

गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्तों में साहब अंसारी, रोजीद अंसारी, सतीश यादव उर्फ लोढ़ी, खुर्शीद अंसारी, परवेज आलम, शोलू यादव उर्फ सोनू यादव और सुलेमान गद्दी शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ पूर्व में गो-तस्करी, आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। कुछ अभियुक्त अन्य जनपदों में भी आपराधिक मामलों में वांछित या अभियुक्त रह चुके हैं।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गई यह कार्रवाई संगठित अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है। जनपद में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते अपराधों पर रोक लगाई जा सके।

ये भी पढ़ें – बलिया में चखना दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत, दो टीमें गठित

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments