Airstrikes In Nigeria: अमेरिका ने नाइजीरिया में सक्रिय आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के ठिकानों पर कई घातक हवाई हमले किए हैं। इस सैन्य कार्रवाई की जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social के जरिए दी। ट्रंप ने कहा कि ये एयर स्ट्राइक उनके सीधे आदेश पर की गई हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में मौजूद ISIS आतंकियों को निशाना बनाया गया, जो क्षेत्र में ईसाई समुदाय के लोगों पर हमले कर रहे थे और निर्दोष नागरिकों की हत्या में शामिल थे।
ईसाइयों को निशाना बनाने का आरोप
ट्रंप ने आरोप लगाया कि ISIS आतंकी लंबे समय से ईसाइयों को चुन-चुनकर निशाना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि इस स्तर की हिंसा वर्षों नहीं बल्कि सदियों में भी नहीं देखी गई। राष्ट्रपति ने दावा किया कि उन्होंने पहले ही आतंकियों को चेतावनी दी थी कि अगर हत्याएं नहीं रुकीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
‘पहले ही दी थी चेतावनी’
ट्रंप ने अपने संदेश में लिखा,
“मैंने इन आतंकियों को चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने ईसाइयों का कत्लेआम बंद नहीं किया, तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। आज रात वही हुआ।”
अमेरिकी सेना की ‘परफेक्ट स्ट्राइक’
राष्ट्रपति के मुताबिक, अमेरिकी रक्षा विभाग ने इस ऑपरेशन में कई सटीक हवाई हमले किए। उन्होंने कहा,
“डिपार्टमेंट ऑफ वॉर ने परफेक्ट स्ट्राइक को अंजाम दिया, ऐसा केवल संयुक्त राज्य अमेरिका ही कर सकता है।”
आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख
ट्रंप ने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका के सख्त रुख को दर्शाती है। उन्होंने अमेरिकी सेना की सराहना करते हुए लिखा,
“मेरे नेतृत्व में अमेरिका कट्टर इस्लामी आतंकवाद को पनपने नहीं देगा।”
इसके साथ ही ट्रंप ने क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए विवादित टिप्पणी की—
“भगवान हमारी सेना को आशीर्वाद दें। सभी को Merry Christmas, यहां तक कि मरे हुए आतंकियों को भी।”
नाइजीरियाई अधिकारियों के अनुरोध पर कार्रवाई
वहीं, अमेरिकी अफ्रीका कमांड (US AFRICOM) ने बताया कि नाइजीरिया के सोकोटो क्षेत्र में ISIS के खिलाफ यह कार्रवाई नाइजीरियाई सरकार के अनुरोध पर की गई थी।
