हिंदू समाज जगेगा तो देगा विश्व को देगा दिशाहिंदू समाज जगेगा तो देगा विश्व को देगा दिशा
हिंदू समाज जगेगा तो देगा विश्व को देगा दिशा
भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
हिंदू समाज का लक्ष्य केवल अपना उत्थान नहीं, बल्कि पूरी दुनिया का मित्र बनना और विश्व को सही दिशा देना है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोरक्ष प्रांत के सरकार्यवाह रामविलास ने यह कहते हुए आह्वान किया कि इसके लिए सबसे पहले अपने घर, समाज और आचरण को ठीक करना होगा । उन्होंने कहा कि जब हम जाति -भेद और छुआछूत छोड़ कर स्वयं खड़े होंगे, तभी दुनिया को संभाल सकेंगे । इसलिए जो स्वयं खड़ा नहीं होगा, वह गिरे हुए को उठाने की क्षमता भी नहीं रखेगा । सरकार्यवाह गुरूवार को संघ के शताब्दी वर्ष में आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में भलुअनी के मां भगवती पैलेस में हिंदू सम्म्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया अनैतिकता, अधर्म, अन्याय, युद्ध, जल और पर्यावरण संकट से जूझ रही है । ऐसी स्थिति में हिंदू समाज का दायित्व बनता है कि वह धर्म को आधार बनाकर मानवता के रक्षक के रूप में खड़ा हो।
इतिहास का स्मरण कराते हुए उन्होने कहा कि दुनिया के कई देशों ने शक्ति के बल पर शोषण, दमन और गुलामी का रास्ता अपनाया, जबकि भारत ने कभी ऐसा नहीं किया। भारत के राजाओं, संतों, ऋषियों और महापुरुषों ने मानवता, करुणा व समरसता का मार्ग दिखाया। यही कारण है कि आज भारत का कर्तव्य है कि वह विश्व गुरु बने, लेकिन शोषणकारी नहीं बल्कि मार्गदर्शक के रूप में ।
इसका अर्थ सत्ता या प्रभुत्व नहीं, बल्कि हिंदू धर्म, हिंदुत्व और भारतीय संस्कृति के श्रेष्ठ मूल्यों को जीवन में उतारना है । यदि हिंदू भाव को भूल गए, तो संकट निश्चित हैं। उन्होंने संघ गीत की पंक्तियां को उद्धृत करते हुए कहा ””हिंदू भाव को जब-जब भूले, आयी विपद महान।””
संगठित हिंदू समाज को कोई नहीं तोड़ सकता । सरकार्यवाह ने हिंदू एकता पर जोर देते हुए कि जहां एकता है, वहीं शक्ति है। ऐसे में हिंदू समाज यदि संगठित रहा तो उसे कोई तोड़ नहीं सकता। इसी क्रम में उन्होंने हिंदू सम्मेलन के आयोजन का औचित्य बताया और इसे हिंदू जागरण का महापर्व बताया।
अध्यक्षता बाबा राघव दास के पीठाधीश्वर आन्जन्ये दास महाराज, आयोजन समिति के अध्यक्ष रमाशंकर सिंह, रामबृक्ष पुजारी, सीताराम, भाष्कर, पूनम मिश्र ने भी संबोधित किया।
मंचासीन सभी अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान विनोद मद्धेशिया, डा0 योगेश गुप्ता, बृजमोहन मद्धेशिया कन्हैया, प्रणव दूबे, दिनेश गुप्ता, मंजू मिश्रा, सन्तोष मद्धेशिया वैश्य, कपूरचंद गुप्ता, सुनील जायसवाल, जितेन्द्र सागर सहित सैकड़ो की संख्या मे पुरूष व महिलाएं मौजूद रहे।
