Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकोपागंज पुलिस ने 12 वारंटियों को किया गिरफ्तार

कोपागंज पुलिस ने 12 वारंटियों को किया गिरफ्तार

पुलिस की इस अभियान से क्षेत्र में खलबली

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर वांछित व वारंटी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोपागंज पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 12 वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार एवं क्षेत्राधिकारी घोसी जितेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोपागंज रविन्द्रनाथ राय के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, कास्टेबल धन्नजय पाण्डेय आदि की टीम ने माननीय न्यायालय जेएम/एफटीसी/सीएडब्ल्यू मऊ से जारी गैर जमानती वारंट मुकदमा संख्या 2386/2018 (धारा 323, 498ए, 504, 506 भादवि व दहेज प्रतिषेध अधिनियम) से संबंधित नौ वारंटियों को ग्राम इंदारा अहिरपुरा व इंदारा अवधपुरा से गिरफ्तार किया।
इसके अलावा थाना घोसी के परिवाद संख्या 5360/12 से संबंधित वारंटी सुरेन्द्र राजभर को ग्राम लीलारी भरौली से, वहीं थाना दक्षिण टोला के मुकदमा संख्या 267/06 धारा 279, 304-ए भादवि से संबंधित संतोष कुमार यादव को ग्राम भदसा से तथा थाना कोपागंज के मुकदमा संख्या 0033/2021 धारा 498ए, 323, 504, 506 भादवि व दहेज प्रतिषेध अधिनियम से संबंधित सुरेश गोड़ को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार सभी गिरफ्तार वारंटियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया । वहीं थानाध्यक्ष रविंद्रनाथ राय ने कहा कि अभियान के तहत आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments