Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगन्ने के खेत में मिला माहभर पुराना अज्ञात शव, इलाके में मचा...

गन्ने के खेत में मिला माहभर पुराना अज्ञात शव, इलाके में मचा हड़कंप


महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पौहरिया में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब गन्ने की कटाई के दौरान खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

कटाई के दौरान मिली सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 9:45 बजे कस्बा घुघली चौकी प्रभारी ने थानाध्यक्ष घुघली को फोन पर सूचना दी कि दिवाकर यादव के गन्ने के खेत में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घुघली कुंवर गौरव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

करीब एक माह पुराना बताया जा रहा शव

पुलिस को खेत में लगभग 50 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, जो देखने से करीब एक माह पुराना प्रतीत हो रहा था। लंबे समय से पड़े रहने के कारण शव की पहचान करना संभव नहीं हो सका। मौके पर मौजूद ग्रामीणों से पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

ये भी पढ़ें – प्रचार वाहन के जरिए गांव-शहर में पहुंचा सुशासन अभियान

फॉरेंसिक टीम ने की जांच

घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। शव की पहचान के लिए आसपास के थानों को भी सूचना भेजी गई है और गुमशुदगी के रिकॉर्ड से मिलान किया जा रहा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है। शव की पहचान और मृत्यु के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। मामले की गहनता से जांच जारी है।

ये भी पढ़ें – 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे तारिक रहमान, रैली में बोले—शांति और लोकतंत्र की बहाली हमारा लक्ष्य

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments