![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221202-WA0049-1024x404.jpg)
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा ) जनसुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरे के महत्व के दृष्टिगत गोरखपुर जोन पुलिस द्वारा “ऑपरेशन त्रिनेत्र” नाम से एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सार्वजनिक स्थानों/ चौराहों/ तिराहों पर जनता के संभ्रांत व्यक्तियों / महत्वपूर्ण संस्थाओं की मदद से सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु पुलिस द्वारा अपील की जा रही है। जनपद गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस अभियान का विस्तार करते हुए जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों से भी अपील की गई थी कि इस अभियान में सहभागिता करते हुए अपनी ग्राम सभा में ग्राम निधि से सीसीटीवी कैमरे लगवा कर जनसुरक्षा का बेहतर माहौल विकसित करें। इसके पश्चात जिला पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर के द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं मंडलायुक्त के दिशा-निर्देशन में इस अभियान में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए ग्राम- प्रधानों को अनुपूरक योजना के माध्यम से ग्रामसभा में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया और जनपद के ब्लॉक में नियुक्त एडीओ (पंचायत) के माध्यम से काफी कम समय में गोरखपुर जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में 100 से ज्यादा स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। शेष ग्राम सभाओं में भी कैमरे लगाने का क्रम जारी है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत अनुपूरक योजना के माध्यम से जनपद गोरखपुर के विभिन्न ग्राम सभाओं में लगाए गए कैमरों के संबंध में ब्लॉकवार सूची संलग्न है। इस सराहनीय कार्य के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर हिमांशु शेखर ठाकुर एवं एडीओ पंचायत कौड़ीराम संजय पांडे एडीओ पंचायत भटहट सुनील यादव एडीओ पंचायत कैंपियरगंज नीरज गुप्ता एवं एडीओ पंचायत ब्रह्मपुर मनोज पांडेए को अपर पुलिस महानिदेशक की उपस्थिति में मंडलायुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया और यह विश्वास व्यक्त किया गया कि निश्चित रूप से अन्य ग्राम प्रधान भी इस अभियान से प्रेरणा प्राप्त करेंगे और शीघ्र ही गोरखपुर जनपद के समस्त ग्राम सभाओं में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर लिए जाएंगे। इस अवसर पर मंडलायुक्त महोदय ने शहर क्षेत्र में चलाए जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में विकसित किए जा रहे “वीडियो वॉल” का भी अवलोकन किया और आवश्यक सुझाव दिए। इस अभियान को जनसुरक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए मंडलायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्र में लगाए गए कैमरों के संचालन के लिए इंटरनेट की निर्बाध व्यवस्था तथा वीडियोवॉल बनाए जाने के संबंध में भी प्रस्ताव मांगे हैं, साथ ही अभियान को और प्रभावशाली बनाए जाने के संबंध में उनके द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। जन सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के प्रति मंडलायुक्त द्वारा प्रदान किए जा रहे मार्गदर्शन के लिए अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज