नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दिल्ली के बाहरी-उत्तरी जिले के समयपुर बदली इलाके में एक 18 वर्षीय युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक की पहचान अंकित के रूप में हुई है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में अंकित के दो करीबी दोस्तों को गिरफ्तार किया है, जिन पर प्रेम संबंध को लेकर हत्या की साजिश रचने का आरोप है।
प्रेम संबंध बना हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आशीष (23) और विशाल धिलोद (23) के रूप में हुई है। बताया गया है कि अंकित, आशीष और विशाल की मौसेरी बहन से प्रेम करता था। आशीष ने कई बार अंकित को इससे दूर रहने की चेतावनी दी थी, लेकिन जब वह नहीं माना तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई।
मेट्रो स्टेशन बुलाकर की वारदात
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने अंकित को टिकरी कलां मेट्रो स्टेशन बुलाया और फिर उसे गड्ढा कॉलोनी ले गए। वहां उसके साथ मारपीट की गई और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। आरोपियों ने शव को मिनी टेंपो में डालकर बवाना क्षेत्र ले जाकर मुनक नहर में फेंक दिया।
22 नवंबर को मिला था शव
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने बताया कि 22 नवंबर को मुनक नहर के हैदरपुर ट्रीटमेंट प्लांट के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। शव की पहचान नहीं हो पाई थी, जिसके बाद समयपुर बदली थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें – लखनऊ में दर्दनाक हादसा: दो सगी बहनों की जहरीला पदार्थ खाने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
जिपनेट से हुई पहचान, स्पेशल सेल ने सुलझाया मामला
पुलिस की स्पेक्टर मिंटू सिंह की टीम ने जिपनेट के माध्यम से मृतक की पहचान सदर बाजार निवासी अंकित के रूप में की। अंकित अपने मामा के साथ वेल्डिंग का काम करता था। 18 नवंबर को उसके परिजनों ने गुलाबी बाग थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
जांच के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी आशीष को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने विशाल के साथ मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार की। बाद में पूरे मामले की जानकारी लोकल पुलिस को दी गई, जिसके बाद विशाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
हथियार और वाहन बरामद
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार, टाटा-ऐस मिनी टेंपो, स्कूटी और अन्य सामान बरामद कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद अंकित का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल समयपुर बदली थाना पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
ये भी पढ़ें – सुशासन दिवस के रूप में मनी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती
