बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती गुरुवार को सुशासन दिवस के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मण्डल अध्यक्ष कुश भगत की अध्यक्षता में मनाया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके राष्ट्र निर्माण के योगदान को याद किया । वक्ताओं ने उन्हें एक महान नेता, कवि, पत्रकार और भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक बताया । भाजपा नेता जितेन्द्र भारत में कहा कि अटल जी ने भारत को ‘भारत रत्न’ और ‘स्वर्णिम चतुर्भुज’ जैसी योजनाएं दीं एवं ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा दिया था। इस दौरान नगर मंत्री अमित शर्मा, पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा, सेक्टर प्रमुख बृजा नन्द निषाद, कमलेश निषाद, कृष्णा जायसवाल आदि मौजूद रहें।
वहीं दूसरी ओर दिशा स्वयं सहायता समूह की कार्यकत्रियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंतो मनाई। जिसमें कार्यकत्रियों ने संकल्प लिया कि हम स्वयं सहायता रोजगार के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी बनने में मदद करेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष निशा शर्मा, शालिनी,अनीता देवी , संतोषी, पूजा, अंजली आदि उपस्थित रहीं।
सुशासन दिवस के रूप में मनी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती
RELATED ARTICLES
