शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बुधवार शाम एक दर्दनाक रेल हादसे में पति-पत्नी, उनके दो मासूम बच्चों और एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बरेली-रोजा रेलखंड पर रोजा जंक्शन के पास स्थित मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ, जहां तेज रफ्तार गरीब रथ एक्सप्रेस ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया।
हादसा शाम करीब 6:10 बजे उस समय हुआ, जब बरेली से लखनऊ की ओर जा रही 12204 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस रोजा स्टेशन के आउटर पर पहुंच रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार पांच लोग रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे थे।
एक ही बाइक पर सवार थे पांच लोग
मृतकों की पहचान लखीमपुर खीरी जिले के थाना उचौलिया क्षेत्र के गांव बनका निवासी हरिओम (26), शाहजहांपुर के निगोही क्षेत्र के विक्रमपुर चकौरा उर्फ बिकन्नापुर निवासी सेठपाल (32), उनकी पत्नी पूजा (26) और उनके दो बच्चे—चार वर्षीय निधि व डेढ़ वर्षीय सूर्या के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक रेलवे लाइन पर पहुंचते ही अचानक बंद हो गई। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक इंजन में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई।
ये भी पढ़ें – बहराइच में हिंसक जंगली जानवर का हमला, बचाने गया दूसरा ग्रामीण भी घायल, जिला अस्पताल रेफर
शॉर्टकट बना हादसे की वजह
बताया जा रहा है कि हरिओम रोजा की मठिया कॉलोनी में अपने पिता लालाराम के घर आए थे। शाम को सभी लोग लखीमपुर खीरी अपने गांव लौट रहे थे। समय बचाने के लिए उन्होंने मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग से गुजरने का रास्ता चुना, जो जानलेवा साबित हुआ।
45 मिनट तक प्रभावित रहा रेल संचालन
हादसे के बाद गरीब रथ एक्सप्रेस का प्रेशर पाइप क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे डाउनलाइन पर करीब 45 मिनट तक रेल संचालन ठप रहा। इस दौरान बरेली-बनारस एक्सप्रेस और मुगलसराय एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रोका गया। मरम्मत और शवों को हटाने के बाद ट्रेनों का संचालन बहाल किया गया।
पुलिस व प्रशासन मौके पर
सूचना मिलते ही जीआरपी, रेलवे अधिकारी और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा। पांचों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार और सीएमओ डॉ. विवेक कुमार मिश्रा पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक पार करते समय यह हादसा हुआ। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें – पुरी जगन्नाथ मंदिर में 46 साल बाद रत्न भंडार के आभूषणों की होगी गिनती, जनवरी से शुरू होने की संभावना
