Thursday, December 25, 2025
Homeअन्य प्रदेशतमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा: बस का टायर फटने से 9 लोगों...

तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा: बस का टायर फटने से 9 लोगों की मौत, सीएम स्टालिन ने जताया शोक

कुड्डालोर/तमिलनाडु (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। इस भीषण हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब तिरुचिरापल्ली से चेन्नई जा रही राज्य परिवहन निगम (TNSTC) की बस राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही थी। अचानक बस का एक टायर फट गया, जिससे चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित बस सड़क के बीच बने डिवाइडर को पार करते हुए विपरीत दिशा में चली गई।

आमने-सामने की टक्कर, कारों के उड़े परखच्चे

विपरीत लेन में पहुंचने के बाद बस की चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जा रही एक एसयूवी और एक कार से जोरदार आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों निजी वाहनों के परखच्चे उड़ गए। शुरुआती तौर पर सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि इलाज के दौरान दो अन्य घायलों ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें – तप की चेतना और समाज परिवर्तन की अनिवार्यता- जब व्यक्ति बदलेगा, तभी समाज बदलेगा

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एंबुलेंस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत वाहनों से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ घायलों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

टायर फटना हादसे की प्राथमिक वजह

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में बस का टायर फटना हादसे की मुख्य वजह सामने आई है, हालांकि पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है। परिवहन विभाग को भी घटना की सूचना दे दी गई है। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जताया दुख

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।

ये भी पढ़ें – यूरिया के नाम पर शोषण! परतावल में तड़के से लाइन, खाद के साथ जबरन दवा थमाने का आरोप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments