बीते दिनों स्कूली बस के रौदने से युवक की हुई थी मौत
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार को नगर के मुख्य चौराहे पर भारी संख्या मे इक्क्ठा होकर बरहज थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किया।कुछ दिन पूर्व नगर पालिका गेट के सामने नगर के जयनगर निवासी रतन सोनकर की स्कूली बस के रौदने से दर्दनाक मौत हो गई थी । इस संबंध में थानाध्यक्ष ने पीड़ित के परिजनों सहित स्कूल संचालक के बीच समझौता मुआवजे के रूप मे चौदह लाख रूपये की राशि को तय कराया, इसपर स्कूल संचालक ने दो लाख रुपया तत्काल दिया शेष धनराशि पंद्रह दिन के अंदर देने का करार किया गया । समय पूरा होने के बाद स्कूल के प्रबंधक आनंद यादव ने पीड़ित परिजन को रुपया देने मे हिला हवाली करने लगा। बुद्धवार को भारी संख्या में लोग नगर के मुख्य चौराहे को जाम कर स्कूल संचालक के गिरफ्तारी की मांग एवं मामले लापरवाही बरतने पर बरहज थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग कर रहे थे। क्षेत्राधिकारी के लाख समझाने के बाद भी न्याय की मांग कर रहे लोग अपनी मांग को लेकर डटे रहे । प्रदर्शन के दौरान कुछ समय के लिए नगर की लगभग सारी दुकाने बंद रही । परिजनों का कहना है कि रतन की मौत के बाद थानाध्यक्ष अपने कक्ष में दोनों पक्षों सहित नगर के प्रमुख लोगों के बीच समझौता कराया था, कि पीड़ित को स्कूल संचालक चौदह लाख रुपया देगें । जबकि तत्काल परिजनों को दो लाख रुपया दिया गया । शेष बारह लाख रुपया पंद्रह दिन के अंदर देने को कहा गया । इधर स्कूल संचालक बाकी रुपया नहीं देने की बात करने लगा, जिससे नाराज परिजन एवं उनके समथर्क नगर के मुख्य चौराहे पर पहुँच स्थानीय पुलिस के विरोध में नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किये रहे । सूचना पाकर मौके पर पहुँचे सीओ राजेश चर्तुवेदी ने वार्ता कर मामले को शांत कराना चाहा लेकिन परिजन थानाध्यक्ष को निलंबित करने एवं स्कूल प्रबंधक के गिरफ्तारी की मांग पर अडे रहे । किन्तु उपजिलाधिकारी विपिन द्विवेदी एवं क्षेत्राधिकारी राजेश चतुर्वेदी द्वारा दो दिनों के अंदर मामले मे कार्यवाही करने के आश्वासन पर लगभग तीन घंटा से चल रहा धरना समाप्त हुआ। मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी ने सीओ से वार्ता कर प्रदर्शनकारियों से कार्यवाही के लिए दो दिनों की समय माँगा उनके इस आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस दौरान पूर्व विधायक स्वामिनाथ यादव, पूर्व नपा अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, पूर्व सभासद सचिन सिंह, अमित जायसवाल, अमरजीत सोनकर, सभासद लव सोनकर, मनोज सोनकर, धर्मेंद्र सोनकर, सोहित सोनकर, विकास, कमलेश, आकाश सोनकर सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।
ततपश्चात् मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी ने उनकी मांगो पर आश्वासन देकर प्रदर्शन को समाप्त कराया।
