Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedचोरी के वाहन से शराब तस्करी करते तीन गिरफ्तार

चोरी के वाहन से शराब तस्करी करते तीन गिरफ्तार

206 लीटर अवैध शराब व फर्जी नंबर प्लेट बरामद

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना खामपार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी के वाहन से बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी अंशुमन श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में 23 दिसंबर की रात्रि थाना खामपार पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर नवादा मोड़ के पास एक चार पहिया मारुति सुजुकी वाहन को रोका गया, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी।तलाशी के दौरान वाहन से 23 पेटी अवैध देशी व अंग्रेजी शराब (कुल 206 लीटर), जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 66 हजार रुपये बताई जा रही है, बरामद की गई। मौके से तीन अभियुक्त—शिबू मिश्रा, भोला भगत एवं आकाश सिंह (तीनों निवासी जनपद सिवान, बिहार) को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने शराब, फर्जी नंबर प्लेट तथा चोरी के वाहन को कब्जे में लेते हुए थाना खामपार पर मु0अ0सं0 295/2025 अंतर्गत संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments