सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद जयाउद्दीन रिज़वी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर क्षेत्र की दो अत्यंत महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं के लिए शीघ्र धन स्वीकृत करने की मांग की है। विधायक ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा तथा क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी। विधायक ने अपने पत्र में तहसील सिकंदरपुर के ग्राम सिवान कला में स्वीकृत उप कृषि मंडी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि कृषि मंडी विभाग आजमगढ़ द्वारा मंडी की चारदीवारी का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है, लेकिन धन के अभाव में अब तक आवासीय भवन, दुकानों और अन्य आवश्यक संरचनाओं का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। यदि मंडी का निर्माण पूरा होकर संचालन में आ जाता है तो मनियर, खेजुरी, रसड़ा, चंदपुर, पकड़ी और सिकंदरपुर क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के किसान लाभान्वित होंगे। इससे किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए दूर की मंडियों में नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही विधायक ने घाघरा नदी पर खरिद–दरेली घाट पर प्रस्तावित पक्के पुल के निर्माण का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में इस पुल के लिए 17.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी, जिससे पिलरों का आंशिक निर्माण हुआ। बाद में नदी में कटान के कारण पिलरों की लंबाई बढ़ाने की आवश्यकता पड़ी और अतिरिक्त धनराशि की मांग की गई, लेकिन अब तक स्वीकृति नहीं मिल सकी है। इससे पुल निर्माण कार्य ठप पड़ा है। विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जनहित से जुड़ी इन दोनों परियोजनाओं को प्राथमिकता देते हुए इसी वित्तीय वर्ष में धन स्वीकृत कराकर निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए।
