Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशब्रीफकेस से महिला का शव बरामद, पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में...

ब्रीफकेस से महिला का शव बरामद, पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में उस समय सनसनी फैल गई, जब थाना परसामलिक क्षेत्र अंतर्गत बघेला पुल के नीचे एक संदिग्ध ब्रीफकेस पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। यह सूचना डायल 112 के माध्यम से 24 दिसंबर को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही थाना परसामलिक पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
पुलिस की मौजूदगी में जब ब्रीफकेस को खुलवाया गया, तो उसके अंदर एक महिला का शव मिला। प्रथम दृष्टया शव काफी दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। आंशिक रूप से पानी में पड़े रहने के कारण शव फूल चुका था, जिससे पहचान करना कठिन हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक स्तर पर शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए, लेकिन समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने इस संबंध में बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और हर पहलू से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आस-पास के क्षेत्रों में लापता महिलाओं की जानकारी जुटाई जा रही है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय लोगों से पूछ-ताछ और तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि शव की पहचान होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। फिलहाल घटना को लेकर क्षेत्र में तरह- तरह की चर्चाएं चल रही हैं, वहीं पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और जांच में सहयोग करने की अपील की है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments