![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221202-WA0014-1024x486.jpg)
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि संयुक्त सचिव, उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास, एवं उपायुक्त कुशीनगर के निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को वन स्टाप सेन्टर, प्रभात तारा पब्लिक स्कूल मोती छापर में महिला शक्ति केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय जेण्डर अभियान के अन्तर्गत वन स्टाप सेन्टर पर उपलब्ध करायी जा रही सुविधाएँ, जैसे-एक छत के नीचे पीडित महिलाओं को परामर्श सहायता, कानूनी सहायता, मेडिकल सहायता, 05 दिवस का सेल्टर आदि सुविधाओ के विषय में जानकारी दिया गया, तथा महिला हेल्प लाईन न0-1090, चाइल्ड हेल्प लाईन न0-1098 एवं यौन उत्पीडन की रोकथाम, घरेलू हिंसा के रोकथाम बाल विवाह जैसे कुप्रथा पर जागरूक किया गया ।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज