Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबंगला देश मे हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोश प्रदर्शन

बंगला देश मे हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोश प्रदर्शन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)विश्व हिंदू परिषद, केंद्र के निर्देशानुसार बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जिला देवरिया की इकाई बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति के समस्त कार्यकर्त्ता एवं समस्त विचार परिवार द्वारा आक्रोश प्रदर्शन 24/12/25 को कार्यालय विश्व हिंदू परिषद टाउन हॉल परिसर देवरिया पर एकत्र होकर सर्व समाज की मांग को लेकर देवरिया सुभाष चौक पर विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया | बांग्लादेश की जिहादियों द्वारा किया गया ऐसी बर्बर जिहादी हिंसा और प्रशासनिक निष्क्रियता की निन्दा करने, हिंदू विरोधी हिंसा पर रोक लगाने, इनके अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही कर उन्हें सजा देने और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के लिए भय और शोषणमुक्त वातावरण बनाने की मांग के साथ आक्रोश प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष पुरुषोत्तम मरोदिया ने कहा कि बांग्लादेश में सता परिवर्तन के बाद इस्लामी जिहादी गतिविधियां निरंतर बढ़ती जा रहीं हैं और उनके निशाने पर हिंदूओं के मंदिर, व्यावसायिक केंद्र, महिलाएं, संपत्ति, शासकीय कर्मचारी, पत्रकार ही रहते हैं। हिंदू प्रताड़ना की वीभत्स घटनाएं प्रति सप्ताह होती रहती हैं। परंतु गत सप्ताह मेमनसिंह जिले के भालुका में ऐसी घटना हुई है जिसने पूरी मानवता को लज्जित किया है। प्रान्त उपाध्यक्ष उपेंद्र शाही ने कहा कि एक सामान्य हिंदू श्रमिक दीपू दास पर ईशनिंदा का झूंठा आरोप लगाया गया। एक अनौपचारिक बातचीत में दीपू दास ने ईश्वर के एक होने और उसके विभिन्न नाम होने की बात कही, जिसमें कुरान, इस्लाम या अल्लाह का कोई संदर्भ नहीं था। इसे मनमाने ढंग से ईशनिंदा का रूप देकर उसे प्रताड़ित किया गया । जिहादी तत्व यहीं नहीं रुके और एक बड़ी भीड़ ने पीट पीट कर उसकी नृशंस हत्या कर दी। प्रांत संयोजक बजरंग दल दुर्गेश राव ने कहाँ की आतंक फैलाने के लक्ष्य से दीपू की मृत देह को पेड़ से लटका कर जलाया और इन सब हिंसक बर्बर घटनाओं के विडियो सोशल मीडिया में तत्काल प्रसारित किए गए। यह सारा घटनाक्रम पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने हुआ और उन्होंने इसे रोकने की कोई चेष्टा नहीं की। जिला संयोजक सौरभ ने कहा कि बांग्लादेश का पूरा प्रशासन और समाज हिंसक और बर्बर इस्लामी जिहादी तत्वों के हिंदू विरोधी नंगे नाच पर मौन साधे हुए है और निष्क्रियता से उन्हें प्रोत्साहित ही कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष अनिल जायसवाल ने कहा कि अल्पसंख्यकों के मानवीय अधिकारों का ऐसा खुला हनन किसी भी सभ्य समाज में मानवता के विरुद्ध गंभीर अपराध है। इस विरोध प्रदर्शन में मातृशक्ति व दुर्गावाहिन्नी संयोजिका पूनम सिंह, पूनम मिश्रा, संध्या श्रीवास्तव, एवं वंशराज पांडे,भारत अग्रवाल,तारकेश्वर शाही, विभाग मंत्री अंकुर सिंह, विभाग संयोजक गौरव सुमन तिवारी,ने भी सम्बोधित किया | इस कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री राम सिंह ने किया |इस पर प्रदर्शन में नंदकिशोर सिंह,दीपू जायसवाल, हरिकेश्वर सिंह, गुड्ड सिंह,जय शिव मिश्रा, आदित्यआदित्य,अवध किशोर त्रिपाठी, सुरेन्द्र सिंह,डॉ धनेश प्रजापति,अभिमन्यु सिंह, बाबूराम सिंह, अभिषेक मौर्य, अजय कुमार गुप्ता,अजय चंद्र,निर्भय शाही, धर्मराज पांडे, अशोक कुशवाहा, डॉ एसके अग्रवाल, रत्नेश उपाध्याय, अमन राव, प्रभात कुशवाहा, चिरंजी लाल, सरिता श्रीवास्तव,मंजू उपाध्याय, विनोद सिंह, नीरज पांडे, दरोगा भारती, पवन जायसवाल राजेश अग्रवाल, रविंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र मिश्रा, शीतल, संजय पोद्दार, रामप्रवेश बरनवाल, अनीता श्रीवास्तव, विशाल पांडे, रवि कश्यप, अशोक कुशवाहा,अशोक सिंह, ओमप्रकाश मद्धेशिया, डॉ एमके मद्धेशिया,इत्यादि सैंकड़ो लोग ऊपर उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments