Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )हिन्दी विद्या प्रचार समिति द्वारा संचालित हिन्दी हाई स्कूल घाटकोपर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह श्री बैजनाथ साबू सभागृह में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । समारोह में समिति के अध्यक्ष तथा समारोह अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह , मुख्य अतिथि तथा विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य रमेशचन्द्र सिंह, वर्तमान प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार डी सिंह , उप प्रधानाचार्य अभय प्रताप सिंह , हिन्दी प्राथमिक विभाग के मुख्याध्यापक घनश्याम मौर्य आदि मान्यवर उपस्थित थे ।
इस दौरान शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक गतिविधियों में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार, प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । तत्पश्चात विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
समारोह अध्यक्ष तथा हिन्दी विद्या प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ . राजेन्द्र सिंह ने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को समिति की ओर से लगभग साठ हजार रुपए की नकद धनराशि छात्रवृत्ति स्वरूप प्रदान की । मुख्य अतिथि रमेशचंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके आचरण आहार और अनुशासन की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला । प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम का सूत्र संचालन उप प्रधानाचार्य अभय प्रताप सिंह एवं शिक्षिका रेखा सिंह ने तथा आभार प्रदर्शन पर्यवेक्षिका ननिता भांबरी ने किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments