Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedअंतर्राष्ट्रीय खबरे‘चुनाव रोकने के लिए हत्या करवाई’, यूनुस सरकार पर उस्मान हादी के...

‘चुनाव रोकने के लिए हत्या करवाई’, यूनुस सरकार पर उस्मान हादी के भाई का सनसनीखेज आरोप

ढाका (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।बांग्लादेश में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद देश में राजनीतिक तनाव और गहरा गया है। राजधानी ढाका में सिर में गोली मारकर की गई हत्या के मामले में अब बड़ा राजनीतिक आरोप सामने आया है। हादी के भाई ने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के एक धड़े पर फरवरी में प्रस्तावित राष्ट्रीय चुनाव को बाधित करने के लिए हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या

शरीफ उस्मान हादी इंकलाब मंच के प्रवक्ता थे। यह एक सांस्कृतिक संगठन है, जो पिछले वर्ष हुए व्यापक विरोध प्रदर्शनों के दौरान उभरा था। इन्हीं प्रदर्शनों के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता छोड़नी पड़ी थी। हादी की हत्या के बाद बांग्लादेश के कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिले, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख समाचार पत्रों और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यालयों को निशाना बनाया।

सरकार पर भाई के गंभीर आरोप

शाहबाग में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हादी के भाई शरीफ उमर हादी ने अंतरिम सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया,
“आपने उस्मान हादी की हत्या करवाई और अब इसी मुद्दे का इस्तेमाल कर चुनाव टालने की कोशिश की जा रही है।”
उमर ने दावा किया कि उनके भाई फरवरी तक राष्ट्रीय चुनाव कराने के पक्षधर थे और यही वजह उनकी हत्या बनी।

ये भी पढ़ें – घुघली पुलिस की तत्परता से जघन्य अपराध का खुलासा, नाबालिग से दुष्कर्म व अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

न्याय और समय पर चुनाव की मांग

उमर हादी ने हत्यारों के खिलाफ तुरंत मुकदमा चलाने की मांग करते हुए कहा कि न्याय में देरी से चुनावी माहौल प्रभावित होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला, तो इसका गंभीर राजनीतिक परिणाम होगा। उमर ने यह भी आरोप लगाया कि उनके भाई ने किसी एजेंसी या “विदेशी ताकतों” के दबाव में झुकने से इनकार किया था।

इंकलाब मंच ने बताया ‘गहरी साजिश’

द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इंकलाब मंच के सदस्य सचिव अब्दुल्ला अल जाबेर ने इस हत्या को जुलाई में हुए विरोध प्रदर्शनों की उपलब्धियों और बांग्लादेश की संप्रभुता को कमजोर करने की “गहरी साजिश” बताया। उन्होंने दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय खुफिया एजेंसियों और देश में मौजूद “फासीवादी सहयोगियों” की इसमें भूमिका हो सकती है।
जाबेर ने सरकार से मांग की है कि हत्यारों को तय समय सीमा में जनता के सामने पेश किया जाए, अन्यथा विरोध और तेज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – घुघली पुलिस की तत्परता से जघन्य अपराध का खुलासा, नाबालिग से दुष्कर्म व अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments