लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता पुनरीक्षण–2025 की सूची मंगलवार को जारी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस सूची पर 30 दिसंबर 2025 तक आपत्तियां आमंत्रित की हैं, जबकि 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद 6 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की तैयारी के तहत विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान 1.81 करोड़ नए मतदाता जोड़े गए, जबकि 1.41 करोड़ अयोग्य मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए। इस तरह पिछली सूची की तुलना में इस बार कुल 40.19 लाख मतदाताओं की वृद्धि दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें – रैमकी कंपनी के खिलाफ सफाईकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
आयोग के अनुसार, जारी की गई मतदाता पुनरीक्षण सूची बुधवार से राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। कोई भी मतदाता वेबसाइट के माध्यम से अपना नाम, पता और अन्य विवरण देख सकता है।
यदि किसी मतदाता को सूची में नाम, उम्र, पता या अन्य विवरण को लेकर कोई आपत्ति है, तो वह आवश्यक दस्तावेजों के साथ आपत्ति दर्ज करा सकता है। इसके लिए संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर), ब्लॉक कार्यालय या एसडीएम कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें – अयोध्या धाम पहुंची 200 करोड़ की स्वर्ण व हीरा जड़ित राम प्रतिमा
